भांजे ने मामा को लगाया चूना, नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार

भांजे ने मामा को लगाया चूना, नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक भांजे ने अपने ही मामा की दुकान से नकदी और आभूषण चुराकर फरार हो गया। चुंगी चौकी निवासी हड़मानाराम पुत्र केशुराम सोनी ने अपने भांजे इन्द्राज सोनी और सीमा कौर (निवासी दिल्ली) के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
यह घटना 3 जुलाई को बंगलानगर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे हुई। पीड़ित हड़मानाराम ने बताया कि उसका भांजा इन्द्राज रात्रि के समय दुकान से करीब 80 हजार रुपये नकद, लगभग 10 ग्राम सोना और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया और फिर फरार हो गया।
प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली निवासी सीमा कौर भी इस मामले में संलिप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों की तलाश जारी है ।
What's Your Reaction?






