बीकानेर: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में कराया भर्ती

 कालबास में आज सुबह करीब 8 बजे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली

Sep 28, 2025 - 11:29
 0  189
बीकानेर: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में कराया भर्ती
Lunkaransar news

बीकानेर: झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में कराया भर्ती

बीकानेर। जिले की लूणकरणसर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।  कालबास में आज सुबह करीब 8 बजे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और बच्ची को तुरंत झाड़ियों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। Lunkaransar news

महिपाल सिंह ने बताया कि बच्ची का हाल ही में जन्म हुआ प्रतीत हो रहा है और उसे जन्म के कुछ समय बाद ही झाड़ियों में फेंक दिया गया। नवजात बच्ची प्री-मेच्योर बताई जा रही है। पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है और अब यह जांच की जा रही है कि बच्ची किसकी है और किन परिस्थितियों में उसे झाड़ियों में छोड़ा गया। Lunkaransar news

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0