बीकानेर: पीबीएम अस्पताल बना जेबकतरों का अड्डा, मरीजों और परिजनों से लगातार हो रही नकदी चोरी
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में जेबकतरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आई हॉस्पिटल में आंखों की जांच करवाने आए व्यक्ति की जेब से 24 हजार रुपये चोरी हो गए। सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।

बीकानेर: पीबीएम अस्पताल बना जेबकतरों का अड्डा, मरीजों और परिजनों से लगातार हो रही नकदी चोरी
बीकानेर। बीकानेर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीबीएम में लगातार जेबकतरों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे मरीजों व उनके परिजनों में भय और आक्रोश का माहौल बन गया है। इन घटनाओं ने पीबीएम प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
हर दिन किसी न किसी वार्ड में मरीज या उसका परिजन चोरी का शिकार हो रहा है, लेकिन अस्पताल प्रशासन और पुलिस चौकी की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। रिपोर्ट दर्ज कर इतिश्रि कर दी जाती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
आई हॉस्पिटल में 24 हजार की चोरी
जेबकतरों का ताजा मामला पीबीएम की आई हॉस्पिटल से सामने आया है। यहां आंखों की जांच करवाने आए एक व्यक्ति मोहम्मद साबिर की जेब से 24 हजार रुपए चोरी हो गए। पीड़ित व्यास कॉलोनी का निवासी है, जिसने इस संबंध में व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करवाया है।
साबिर ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई को सुबह 10:30 बजे वह पीबीएम की आई हॉस्पिटल में आंखों की जांच करवाने आया था। इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब से नकदी निकाल ली। पुलिस ने केस दर्ज कर हैड कांस्टेबल पदमसिंह को जांच सौंपी है।
जनाना हॉस्पिटल में भी हुई थी चोरी
गौरतलब है कि बुधवार को जनाना हॉस्पिटल में भी चोरी की एक घटना हुई थी। जांगलू निवासी एक व्यक्ति अपनी बेटी को लेकर अस्पताल आया था। इसी दौरान उसकी जेब से 10 हजार रुपए चोरी हो गए थे।
What's Your Reaction?






