बीकानेर: बीछवाल खुला बंदी शिविर से बंदी हुआ फरार, मुकदमा दर्ज
बीकानेर: बीछवाल खुला बंदी शिविर से बंदी हुआ फरार, मुकदमा दर्ज
बीकानेर। बीछवाल क्षेत्र के खुला बंदी शिविर से एक दंडित बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है। घटना 17 नवंबर की सुबह करीब 7 बजे की है। इस संबंध में मुख्य प्रहरी कुलदीप सिंह ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
रिपोर्ट के अनुसार पेमासर निवासी दंडित बंदी जयकरण उर्फ जयराम, जो खुला शिविर में सजा काट रहा था, सुबह हाजिरी के समय उपस्थित नहीं मिला। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वह शिविर से फरार हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बंदी की तलाश शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0