Monsoon Rajasthan: राजस्थान के इन जिलों में आज भारी से ज्यादा अतिभारी बारिश की चेतावनी, 30 जिलों में बरसात का अलर्ट

राजस्थान में इन्द्रा देवता मेहरबान, 30 जिलों में आज फिर भारी बारिश का अलर्ट। झालावाड़ में 108 मिमी बारिश और बच्चों के डूबने की दुखद घटना। जानें किन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई और आगे का मौसम कैसा रहेगा।

Jul 13, 2025 - 09:54
 0  202
Monsoon Rajasthan: राजस्थान के इन जिलों में आज भारी से ज्यादा अतिभारी बारिश की चेतावनी, 30 जिलों में बरसात का अलर्ट
Monsoon Rajasthan

राजस्थान के इन जिलों में आज भारी से ज्यादा अतिभारी बारिश की चेतावनी, 30 जिलों में बरसात का अलर्ट

Monsoon Rajasthan: सावन का आज तीसरा दिन है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। हाड़ौती के बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर समेत 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 9 जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। जोधपुर, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेर और सिरोही जिलों में फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जयपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। Monsoon Rajasthan

शनिवार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। विशेषकर झालावाड़, धौलपुर, करौली अलवर में तेज बरसात हुई। झालावाड़ में 4 इंच से ज्यादा पानी बरसा। झालावाड़ के सुनेल में सामिया गांव के एनीकट में नहाते समय तीन बच्चे डूब गए, दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है।

सावन के पहले दिन मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई थी। कई जगहों पर तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बीकानेर, सीकर, कोटा, झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, नागौर, फलोदी समेत कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया। निचले इलाकों में जलभराव के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। कई माता-पिता बच्चों को पीठ और कंधों पर बैठाकर स्कूल पहुंचाते नजर आए। Monsoon Rajasthan

पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ के मनोहर थाना में 108MM दर्ज हुई। वहीं, धौलपुर के सैंपऊ में 50, भरतपुर के नगर में 38, बांसवाड़ा के सलोपत में 35 एमएम बारिश हुई।

राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पूर्वी जिलों में 17 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।  बीकानेर में सर्वाधिक 61 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जैसे पूर्वी जिलों में प्रतिदिन तेज बारिश के आसार हैं। 14 और 15 जुलाई को कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की चेतावनी है। Monsoon Rajasthan

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0