बीकानेर में नाबालिंग के साथ दुष्कर्म: 14 साल की किशोरी के साथ कमरे और अस्पताल में दरिंदगी, आरोपी फरार
बीकानेर में नाबालिंग के साथ दुष्कर्म: 14 साल की किशोरी के साथ कमरे और अस्पताल में दरिंदगी, आरोपी फरार
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में 14 साल की किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि आरोपी, जो वेटर ठेकेदार है और उसके पुत्र के साथ काम करता है, करीब 25 दिन पहले किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया था और दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को किसी को बताने पर उसके भाई के पैर तोड़ने की धमकी भी दी।
आरोपी ने बार-बार किशोरी को डरा-धमकाकर और अस्पताल में भर्ती के दौरान भी दुष्कर्म जारी रखा। पीड़िता डर के चलते चुप रही, लेकिन बाद में पूरे घटनाक्रम की सूचना दी। कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना बुधवार को कराया जाएगा। आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।