Pension Scheme: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर बड़ी खबर,15 जुलाई तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी पेंशन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशनर्स को 15 जुलाई 2025 तक भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। सत्यापन नहीं कराने पर जुलाई से पेंशन रोक दी जाएगी। जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी जानकारी।

Pension Scheme: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को लेकर बड़ी खबर,15 जुलाई तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगी पेंशन
Social Security Pension Scheme : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया की यदि आपने 15 जुलाई 2025 तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया, तो आपकी पेंशन जुलाई माह से बंद हो सकती है। Social Security Pension Scheme
जयपुर जिले में 6 लाख 8 हजार 861 पेंशनर्स को मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन का लाभ मिल रहा है, लेकिन इनमें से 82 हजार 934 पेंशनर्स ने अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाया है। Social Security Pension Scheme
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने दी चेतावनी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक बी.पी. चंदेल व उप निदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी के अनुसार 15 जुलाई 2025 के बाद भौतिक सत्यापन नहीं करवाने वाले पेंशनर्स की पेंशन रोक दी जाएगी।
कैसे कराएं भौतिक सत्यापन?, आसान स्टेप में: -
पेंशनधारक किसी भी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग करके भी अपना सत्यापन करा सकते हैं। या फिर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी मोबाइल एप के माध्यम से भी सत्यापन किया जा सकता है। इतना ही नहीं संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी, लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी भेजकर भी सत्यापन कर सकते हैं। यह सत्यापन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है।
What's Your Reaction?






