सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला

नागौर जिले के गोटन थाना क्षेत्र में देर रात ट्रेलर की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, सिर बुरी तरह कुचल गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया, ट्रेलर चालक की तलाश जारी। ताजा हादसे की पूरी जानकारी पढ़ें

Jul 28, 2025 - 13:45
 0  137
सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला

नागौर। जिले के गोटन थाना क्षेत्र के गांव इंदावड़ की सरहद पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे मेड़ता से इंदावड़ जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी और कुचल दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, सिर बुरी तरह कुचल गया था।

मृतकों की पहचान इंदावड़ निवासी अनिल पुत्र बलदेवराम चौकीदार और लुणियास निवासी दिनेश (18) पुत्र पारसराम चौकीदार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, जिन्हें आज परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

ट्रेलर चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन अभी तक आरोपी चालक का पता नहीं चल पाया है। गोटन थाना पुलिस मामले की गहन जांच और चालक की तलाश में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0