Annual Fastag Pass Scheme: वार्षिक फास्टैग पास कर देंगे आप की मौज, 15 अगस्त से सफर होगा सस्ता और आसान

NHAI की नई टोल योजना के तहत 15 अगस्त 2025 से ₹3000 में वार्षिक फास्टैग पास मिलेगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर भी यह पास मान्य रहेगा। जानिए पूरी जानकारी।

Annual Fastag Pass Scheme: वार्षिक फास्टैग पास कर देंगे आप की मौज, 15 अगस्त से सफर होगा सस्ता और आसान
Annual Fastag Pass Scheme

Annual Fastag Pass Scheme: वार्षिक फास्टैग पास कर देंगे आप की मौज, 15 अगस्त से सफर होगा सस्ता और आसान

Annual Fastag Pass Scheme:  देशभर के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त 2025 से नई टोल योजना लागू की जा रही है। इसके तहत सिर्फ ₹3000 में वार्षिक फास्टैग पास मिलेगा, जिससे NHAI के अंतर्गत आने वाले 200 टोल नाके मुफ्त में पार किए जा सकेंगे। Annual Fastag Pass Scheme

इस योजना का सबसे बड़ा फायदा दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। दिल्ली-देहरादून के बीच नया एक्सप्रेसवे लगभग तैयार है और इसे किसी भी समय यात्रियों के लिए खोला जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के चालू होते ही दिल्ली से देहरादून की दूरी महज 2.5 घंटे में पूरी हो जाएगी, जो फिलहाल 6 घंटे में तय होती है। Annual Fastag Pass Scheme

क्या होगा फायदा?

एक्सप्रेसवे पर टोल शुल्क: नए एक्सप्रेसवे पर टोल करीब ₹500 से अधिक होने की संभावना है, लेकिन यह NHAI के अधीन रहेगा। ₹3000 वार्षिक पास: यदि कोई व्यक्ति 3 बार दिल्ली-देहरादून सफर करता है, तो उसका वार्षिक पास का खर्च वसूल हो जाएगा।  एक रूट पर 5 टोल नाके मानें तो 3 बार आने-जाने में करीब 30 ट्रिप खत्म हो जाएंगे। फिर भी 170 ट्रिप बचेंगी। यानी 17 बार तक आना-जाना फ्री रहेगा। Annual Fastag Pass Scheme

कहां-कहां लागू होगी योजना?

यह योजना सिर्फ नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अंतर्गत आने वाले टोल प्लाजा पर लागू होगी। राज्य सरकार के टोल इसमें शामिल नहीं होंगे।