बीकानेर: पीबीएम अस्पताल के बाहर मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई पहचान 

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जनाना हॉस्पिटल के सामने सुलभ शौचालय के पास एक शव मिला। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Sep 23, 2025 - 11:28
 0  91
बीकानेर: पीबीएम अस्पताल के बाहर मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई पहचान 
bikaner-pbm-hospital-dead-body

बीकानेर: पीबीएम अस्पताल के बाहर मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई पहचान 

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के जनाना हॉस्पिटल के सामने सुलभ शौचालय के पास रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पीबीएम सुरक्षाकर्मी और पुलिस चौकी के साहबराम डूडी मौके पर पहुंचे। समाजसेवी सोएब और राजकुमार खड़गावत ने मृतक को मेडिसिन कैजुअल्टी ले जाकर डॉक्टर से मुआयना करवाया। इसके बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

साहबराम डूडी ने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास पीबीएम अस्पताल की 17 सितंबर की इलाज संबंधी एक पर्ची मिली है। इस पर भागीरथ (39 वर्ष) पुत्र चोरूलाल का नाम दर्ज है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है और शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के लिए लोग पीबीएम पुलिस चौकी के नंबर 0151-2226135 पर संपर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0