बीकानेर: रात को साथ बैठकर पी शराब खाया मीट और कर दी हत्या
बीकानेर: रात को साथ बैठकर पी शराब खाया मीट और कर दी हत्या
बीकानेर न्यूज़। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में देर रात रामपुरा बाईपास के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। BIKANER NEWS
सीओ सिटी श्रवणदास संत के अनुसार, मृतक की पहचान चांदरतन नायक के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी की भी पहचान कर ली है और उसे पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात मृतक और आरोपी ने साथ बैठकर शराब पी और मीट खाया। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसमें आरोपी ने चांदरतन नायक की हत्या कर दी। शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ सिटी व थानाधिकारी पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। हत्या के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। BIKANER NEWS
digeshbapeu