बीकानेर: बरसाती पानी में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत- Sri Kolayat News

बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में बरसाती पानी में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत, तीसरी बहन ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा पाई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। Sri Kolayat News

बीकानेर: बरसाती पानी में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत- Sri Kolayat News
Sri Kolayat News

बीकानेर: बरसाती पानी में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत- Sri Kolayat News

बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। चक कन्या बंधा गांव में बरसाती पानी में डूबने से दो मासूम बहनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन बहनें गांव के पास बने गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर जाने के बाद उसमें खेलते हुए नहा रही थीं। Sri Kolayat News

इस दौरान सरला (9 वर्ष) और अवनी (6 वर्ष) गहरे पानी में फिसल गईं। दोनों को डूबता देख तीसरी बहन ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद वह तुरंत गांव पहुंची और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। Sri Kolayat News

घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, मंडल सरपंच प्रतिनिधि शिव मेघवाल समेत कई अधिकारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कोलायत पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। Sri Kolayat News