c: कॉलेज जाती छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, आरोपी ने घसीटकर किया खोटा काम करने का प्रयास

c: कॉलेज जाती छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, आरोपी ने घसीटकर किया खोटा काम करने का प्रयास

श्रीडूंगरगढ़: कॉलेज जाती छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट, आरोपी ने घसीटकर किया खोटा काम करने का प्रयास

बीकानेर न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली 18 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ छेड़छाड़, मारपीट और खोटा काम करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा रोज सुबह 8 बजे कॉलेज के लिए निकलती है। इस दौरान मालाराम नाई नामक युवक आए दिन उसे अश्लील इशारे और अभद्र टिप्पणियां कर परेशान करता था। करीब दो महीने पहले आरोपी ने रास्ते में उसे पकड़कर अभद्र व्यवहार किया था। तब परिवार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन मालाराम ने उल्टा गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की थी।

शनिवार सुबह फिर वही वारदात दोहराई गई। आरोपी मालाराम ने छात्रा को घसीटकर ले जाकर मारपीट की और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। किसी तरह छात्रा वहां से भागकर घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई।

जब मां ने आरोपी के परिवार को इस बारे में टोका, तो गीतादेवी, मंजूदेवी, मामराज और रामचंद्र ने मिलकर मां-बेटी पर हमला कर दिया। उन्होंने घर पर पत्थर बरसाए और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता और उसकी मां रिश्तेदारों की मदद से श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचीं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एफआईआर दर्ज की।

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा के दाहिने घुटने और हाथ पर दांत के निशान, जबकि मां के बाजू और कमर पर नील व लाल चोटें पाई गईं। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच उपनिरीक्षक मोहनलाल को सौंपी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।