नापासर भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा नेताओं ने लिया उनके विचारों पर चलने का संकल्प
नापासर भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा नेताओं ने लिया उनके विचारों पर चलने का संकल्प
बीकानेर न्यूज़। अंत्योदय एवं एकात्म मानवतावाद के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य व हम सभी के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर गुरुवार को नापासर भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, इस अवसर पर बीकानेर देहात भाजपा उपाध्यक्ष जसवंत दैया ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राजनीति को सेवा और राष्ट्रहित का साधन मानते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का लक्ष्य रखा। वे अंत्योदय और एकात्म मानवतावाद जैसी महान विचारधाराओं के प्रणेता थे,इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी, जिला उपाध्यक्ष जसवंत दैया, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष गोपीकिशन सोनी, महामंत्री डूंगरदान, आईटी सेल संयोजक महावीर स्वामी, मंडल सदस्य हरिकिशन दैया, मीडिया संयोजक मनोज स्वामी सहित कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
नेताओं ने उपाध्याय जी के विचारों को आत्मसात कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
digeshbapeu