बालिका छात्रावास में 2.81 लाख लागत से कमरा निर्माण की घोषणा

Aug 24, 2025 - 19:07
 0  7
बालिका छात्रावास में 2.81 लाख लागत से कमरा निर्माण की घोषणा

*महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्री डूंगरगढ़*

स्वर्गीय श्रीमती जेठी देवी एवं स्वर्गीय रेखाराम जी पुत्र रतनाराम जी जाखड़ जेतासर की स्मृति में बालिका छात्रावास में 2.81 लाख लागत से कमरा निर्माण की घोषणा

*बैठक में संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में 28 अगस्त को आयोजित प्रवेश कार्यक्रम हेतु व्यवस्था कमेटियों का गठन*

श्री डूंगरगढ़ 24 अगस्त 2025, महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने दानदाताओं के सहयोग से निर्मित भवन निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट एवं बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया । जिसकी समीक्षा की गई ।
*बैठक में संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में घोषणाएं*
  1 *कमरा निर्माण*- स्वर्गीय श्रीमती जेठी देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय रेखाराम जी पुत्र स्वर्गीय रतनाराम जी जाखड़ जेतासर की स्मृति में सुपुत्र हुक्माराम, मांगीलाल, मूलचन्द, रामप्रताप जाखड़ द्वारा 2.81 लाख की लागत से बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की गई एवं सौजन्यकर्ता हुक्माराम जाखड़ ने राशि मैनेजमेंट को सौंपी ।
2 *सहयोग*- रामुराम सारण जालबसर, विकास गोदारा श्रीडूंगरगढ़, भैराराम लुखा जालबसर द्वारा आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई ।
3 बैठक में जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़ ने आर्थिक रूप से कमजोर 1 बालिका का सम्पूर्ण खर्चा वहन करने की घोषणा की ।
4 बैठक में आगामी 28 अगस्त को संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास में आयोजित प्रवेश कार्यक्रम हेतु अलग अलग टीमें बनाकर व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
5 डालूराम कस्वां सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने प्रवेश कार्यक्रम में सहयोग की घोषणा की ।
6 बैठक में पूर्व सरपंच मेघराज पुत्र स्व गोरूराम जी चोटिया धीरदेसर चोटियान ने 2.81 लाख रुपये कमरा निर्माण की एवं खींयाराम भूकर पुत्र नानकराम जी भूकर बींझासर ने 1.01लाख रुपये सहयोग राशि मैनेजमेंट को सौंपी ।
7 बैठक में पूर्व उप विधि परामर्शक हजारीराम ज्याणी लिखमादेसर को दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी गई ।
      बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दानदाताओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में संस्था के माध्यम से समाज का गौरवशाली इतिहास लिखा जा रहा है जिसमें आने वाले समय में मजबूत शिक्षा व्यवस्था होगी । आर्य ने संस्था के गौरवशाली इतिहास हेतु समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संस्था से जुड़ने का आह्वान किया ।
  बैठक में तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, आदुराम जाखड़, चांदराम चाहर, कानाराम तरड़ आदि ने विचार प्रकट किए ।
 बैठक में  हनुमानाराम भाम्भू, रामचन्द्र गोदारा, डालूराम कस्वां, भंवरलाल खिलेरी, गंगाराम गोदारा, रेवंतराम चौधरी, धर्मपाल बांगड़वा, रेखाराम लुखा, भैराराम लुखा, भगवानाराम जाखड़, तुगनाराम ज्याणी,रामुराम सारण, नानुराम नैण, नेमाराम तरड़, रामुराम जाखड़, जैसाराम कुलड़िया, मूलचंद जाखड़, जोराराम, देवीलाल बांगड़वा, पोकरराम महिया, गोमदराम जाखड़, पोकरराम नैण, गोपाल खिलेरी, प्रहलाद भाम्भू, भंवरलाल जाखड़, हनुमान महिया, शंकरलाल कड़वासरा, भगवानाराम महिया, भवानीशंकर जाखड़, रामप्रताप तरड़, सांवरमल सहू, गिरधारी जाखड़, महावीर जाखड़, सांवरमल गोदारा, हरलाल भाम्भू, लालचंद सहू, मुकेश कुमार गोदारा, पूनमचन्द जाखड़, भागीरथ भूकर, रामनिवास जाखड़, श्यामसिंह सारण आदि उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0