नोखा मारपीट विवाद में बीडीओ भोमसिंह इंदा निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी

Jul 11, 2025 - 11:41
 0  191
नोखा मारपीट विवाद में बीडीओ भोमसिंह इंदा निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी

नोखा मारपीट विवाद में बीडीओ भोमसिंह इंदा निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी

बीकानेर। नोखा पंचायत समिति में दो दिन पहले हुए विवाद और मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। बीडीओ भोमसिंह इंदा को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है। यह निर्णय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त डॉ. जोगाराम की ओर से जारी आदेश के तहत लिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि बीडीओ भोमसिंह इंदा के विरुद्ध विभागीय जांच प्रस्तावित है। इस कारण राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, उनका मुख्यालय अब पंचायत समिति चौहटन, जिला बाड़मेर रहेगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को नोखा पंचायत समिति कार्यालय में बीडीओ भोमसिंह इंदा और ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) रामनिवास भादू के बीच चार्जशीट नोटिस को लेकर तीखी बहस के बाद मारपीट हो गई थी। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नोखा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई।

बुधवार को वीडीओ को पहले ही निलंबित कर दिया गया था, जिससे जिलेभर के ग्राम विकास अधिकारियों में भारी रोष था। अब बीडीओ के निलंबन के बाद मामला कुछ संतुलित होता नजर आ रहा है। प्रशासन द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई इसी के आधार पर तय की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0