बीकानेर: 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जामसर थाना क्षेत्र के बदरासर गांव में 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

Jun 27, 2025 - 11:54
 0
बीकानेर: 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Bikaner: 23-year-old youth commits suicide by hanging

बीकानेर: 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना 26 जून की दोपहर की बदरासर गांव की है। जहां 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सीताराम के रूप में हुई है, जो रायसिंहनगर निवासी था।

मृतक के भाई भंवरलाल ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई सीताराम ने बदरासर गांव में रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही जामसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।