बीकानेर: पानी के कुंड में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच जारी

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में पानी के कुंड में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव। जानें क्या है इस रहस्यमयी मौत का मामला, क्यों तनाव में था मृतक रामरख और पुलिस की जांच कहां तक पहुंची।

Jul 27, 2025 - 13:11
 0  151
बीकानेर: पानी के कुंड में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच जारी
bikaner news

बीकानेर: पानी के कुंड में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच जारी

BIKANER NEWS: बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 26 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे, एक पानी के कुंड में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुखाराम नामक व्यक्ति ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि कुंड में मिला शव उनके भाई रामरख का है। परिवादी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि उनका भाई रामरख पिछले कुछ समय से तनाव में थे।

हालांकि, कुंड में व्यक्ति के शव मिलने के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सुखाराम की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0