बीकानेर: खेत में बने जलकुंड में डूबने से बुजुर्ग की मौत, पढ़े खबर
बीकानेर के लूणकरनसर थाना क्षेत्र के डूडीवाली गांव में खेत के जलकुंड में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा।

बीकानेर: खेत में बने जलकुंड में डूबने से बुजुर्ग की मौत, पढ़े खबर
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र के डूडीवाली गांव में एक दर्दनाक हादसे में खेत में बने जलकुंड में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सतपाल पुत्र रामचंद्र जाट (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के बेटे नारायण जाट ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को उनके पिता खेत में जलकुंड से पानी निकाल रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे जलकुंड में डूब गए। Lunkaransar news
घटना की जानकारी मिलते ही लूणकरनसर थानाधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए लूणकरनसर के अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Lunkaransar news
What's Your Reaction?






