बीकानेर: अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर विवाहिता से दुष्कर्म, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसका पति बाहर रहता है और वह अपने दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही है। BIKANER NEWS
महिला ने आरोप लगाया कि दो युवकों ने किसी एप के माध्यम से उसका अश्लील वीडियो एडिट किया और उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। दोनों आरोपियों ने उसे श्रीडूंगरगढ़ के रोही इलाके के खेत में दो बार ले जाकर दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया।
पीड़िता ने बताया की दोनों युवक ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे डेढ़ लाख रुपये नकद और गहने भी ले लिए। अब आरोपी हर जगह उसका वीडियो दिखा रहे हैं और उस पर दो लाख रुपये और देने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने उसे अगवा करने और जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।