बीकानेर: नाबालिग को डरा-धमकाकर दुष्कर्म, फ़ोन से बात करते लड़की को पकड़ने पर हुआ खुलासा 

आरोपी का उनके घर नियमित आना-जाना था। 1 जनवरी 2025 को जब नाबालिग घर पर अकेली थी, तब आरोपी ने उसके फोटो खींच लिए। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

Jun 28, 2025 - 11:01
 0
बीकानेर: नाबालिग को डरा-धमकाकर दुष्कर्म, फ़ोन से बात करते लड़की को पकड़ने पर हुआ खुलासा 
BIKANER NEWS

बीकानेर: नाबालिग को डरा-धमकाकर दुष्कर्म, फ़ोन से बात करते लड़की को पकड़ने पर हुआ खुलासा 

बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, परिजनों ने बताया कि आरोपी का उनके घर नियमित आना-जाना था। 1 जनवरी 2025 को जब नाबालिग घर पर अकेली थी, तब आरोपी ने उसके फोटो खींच लिए। इसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा और धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

परिवादी का आरोप है कि जनवरी से अब तक आरोपी ने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया। हाल ही में 22 जून 2025 को आरोपी नाबालिग को फोन देने आया था। इस दौरान परिजनों ने पीड़िता के पास फोन देखा और पूछताछ की। डरते हुए पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों ने देशनोक थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।