बीकानेर: चोरो ने पशु चिकित्सालय में की चोरी, कीमती सामान और उपकरण ले गए चोर
BIKANER NEWS: जिले के श्री डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के कल्याणसर पुराना गांव के पशु चिकित्सालय में गुरुवार रात चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने चिकित्सालय के मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर अंदर घुसकर कई कीमती उपकरण और सामग्री चुरा ली।
शुक्रवार सुबह जब चिकित्सकीय स्टाफ अस्पताल पहुंचा तो टूटा हुआ ताला देखकर वारदात का पता चला। चोरों ने अस्पताल परिसर की अलमारी, ड्रॉअर और स्टोर रूम के ताले भी तोड़े। चोरी हुई वस्तुओं में 77 गर्भाधान स्ट्रो, उन्हें सुरक्षित रखने वाले जार, पशु उपचार किट, एक इलेक्ट्रिक कैटल और एआई गन शामिल हैं।
इस घटना की जानकारी पशु चिकित्सक डॉ. रूचि पटवा ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।