बीकानेर: दो अलग-अलग ट्रैक्टर हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत

बीकानेर में दो अलग-अलग ट्रैक्टर हादसों में दो युवकों की मौत, एक का पैर कटने से और दूसरा ट्रैक्टर से गिरने के बाद घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर।

Jun 23, 2025 - 07:14
 0  250
बीकानेर: दो अलग-अलग ट्रैक्टर हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत

बीकानेर: दो अलग-अलग ट्रैक्टर हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत

BIKANER NEWS : बीकानेर जिले में रविवार को ट्रैक्टर से जुड़े दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा दो केएएम क्षेत्र में हुआ, जहां खेत से लौट रहे युवक को ट्रैक्टर कराहा ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक पवन कुमार का पैर कट गया और अधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों और राहगीरों ने युवक को संभालते हुए परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।

वहीं, दूसरा हादसा गजनेर थाना क्षेत्र में हुआ। यहां बैरा गांव निवासी रामजस बिश्नोई खेत में ट्रैक्टर से काम कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे भी पीबीएम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0