कोलायत: ढाणी में लगी आग से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, विधायक भाटी पहुंचे मौके पर

Nov 19, 2025 - 21:20
 0  113
कोलायत: ढाणी में लगी आग से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, विधायक भाटी पहुंचे मौके पर

कोलायत: ढाणी में लगी आग से दो वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत, विधायक भाटी पहुंचे मौके पर

कोलायत। बज्जू तहसील के ग्राम डेरिया के पास स्थित एक ढाणी में बुधवार सुबह अचानक लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटों में दो वर्षीय मासूम बच्ची की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस बेहद पीड़ादायक समय में वे परिवार के साथ खड़े हैं। विधायक भाटी ने व्यक्तिगत स्तर पर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

उनके साथ मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र सिंह भाटी और सुजान सिंह सोढ़ा ने भी पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की, ताकि परिवार को त्वरित राहत मिल सके।

विधायक भाटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी सहायता के सभी प्रावधान शीघ्र लागू किए जाएं और परिवार को हर संभव मदद तुरंत प्रदान की जाए।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा—
“यह घटना पूरे समाज को झकझोरने वाली है। मासूम की मृत्यु असहनीय है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे, और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0