बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत
बीकानेर जिले के रीडी गांव में खेत पर काम करते समय एक युवक की पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर: पानी की डिग्गी में डूबने से युवक की दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रीडी गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति की खेत में पानी की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। यह घटना 19 जुलाई की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान भंवरलाल मेघवाल के रूप में हुई है, जो खेत में कृषि कार्य कर रहा था। भंवरलाल के भाई रेखाराम मेघवाल ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे बिजली आने पर भंवरलाल खेत में बने डिग्गी के पास बूस्टर चालू करने गया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे डिग्गी में जा गिरा।
पानी में गिरते ही वह डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने जब खेत पर पहुंचकर उसे डिग्गी में देखा तो तुरंत बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






