आज बीकानेर के गुसांईसर बड़ा आएंगे सीएम भजनलाल, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
बीकानेर के गुसांईसर बड़ा गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा तय। दोपहर 3 बजे शिविर अवलोकन, 4:10 पर जयपुर रवाना। जानें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल।

आज बीकानेर के गुसांईसर बड़ा आएंगे सीएम भजनलाल, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के गुसांईसर बड़ा गांव का दौरा करेंगे। वे यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम:
2:20 PM — जोड़ी (चूरू) से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान
2:50 PM — गुसांईसर बड़ा हेलीपैड आगमन
2:55 PM — कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान
3:00–4:00 PM — अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण
4:00 PM — कार्यक्रम स्थल से वापसी
4:10 PM — जयपुर के लिए प्रस्थान
तैयारियों का लिया जायजा:
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विधायक ताराचंद सारस्वत, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसपी कावेंद्र सागर, सीईओ सोहनलाल और अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की। शिविर में प्रवेश, निकास, छाया, पेयजल, स्टेज, सुरक्षा व पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम और मंचीय व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जलदाय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही।
What's Your Reaction?






