कातरा प्रकोप के बाद अब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूटी — शोभाणा ग्राम पंचायत के किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

कातरा प्रकोप के बाद अब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की कमर टूटी — शोभाणा ग्राम पंचायत के किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। नोखा उपखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शोभाणा के किसानों की परेशानियाँ कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
पहले कातरा प्रकोप और अब बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर किसानों ने प्रशासन से मुआवज़े की मांग की है।
ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ठाकुर मेघ सिंह, हीराराम नायक, नारायण सिंह, भीव सिंह, भगत सिंह, छतर सिंह, महेंद्र सिंह, किसन सिंह, पाबूदान सिंह रुपावत, राजु सिंह, लक्ष्मण सिंह, बाबू सिंह खीची, बगताराम, मालाराम गोपालराम मेघवाल, सुरजाराम नायक, हेमाराम तर्ड
पाबु सिंह ,प्रभु सिंह ,जेठु सिंह ,छैलु सिंह, खीव सिंह , रुपावत रामलाल ,बाबु लाल , सुथार हेम दास ,लिछा राम सुकरा राम ,नायक सहित लगभग 25 से 30 किसानों ने SDM कार्यालय नोखा में पहुंचकर जिला कलेक्टर और संबंधित विभागों के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने बताया कि लगातार बदलते मौसम और ओलावृष्टि के चलते उनकी मूंग, बाजरी, ग्वार सहित खरीफ फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।
किसानों ने कहा कि पहले कातरा प्रकोप से नुकसान हुआ, अब बेमौसम बारिश ने रही-सही उम्मीद भी खत्म कर दी।
किसानों ने राजस्थान सरकार और बीमा कंपनी से तुरंत राहत देने की मांग की है।
शोभाणा युवा किसान संघ ने भी सरकार से आग्रह किया है कि किसानों की हालत को देखते हुए उन्हें विशेष आर्थिक सहायता पैकेज प्रदान किया जाए, ताकि वे इस संकट से उबर सकें।
What's Your Reaction?






