बुजुर्ग की हत्या कर 40 भेड़-बकरियां ले गए, छत्तरगढ़ में सनसनी; चेहरे पर प्लास्टिक टेप बंधा मिला शव
बुजुर्ग की हत्या कर 40 भेड़-बकरियां ले गए, छत्तरगढ़ में सनसनी; चेहरे पर प्लास्टिक टेप बंधा मिला शव
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ कस्बे में शुक्रवार सुबह धान मंडी के सामने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान उमाराम के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
चेहरे और नाक पर बंधा था प्लास्टिक टेप
छत्तरगढ़ एसएचओ अनिल कुमार के अनुसार प्रारंभिक जांच में पाया गया कि बुजुर्ग के पूरे चेहरे पर प्लास्टिक टेप बंधा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि मुंह और नाक टेप से ढंकने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई है।
बाड़े से गायब मिलीं 40 भेड़-बकरियां
परिजनों ने बताया कि उमाराम रात को अपने पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े के पास ही सो रहे थे। सुबह उनका शव बाड़े के सामने चारपाई पर पड़ा मिला, जबकि बाड़े में बंधी करीब 40 छोटी-मोटी भेड़-बकरियां भी गायब थीं। इससे पशु चोरी के चलते हत्या की आशंका को बल मिला है।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
घटना की सूचना मिलते ही छत्तरगढ़ थानाधिकारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर आसपास के क्षेत्र की सघन जांच कराई गई। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला भी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने इस हत्या और चोरी की वारदात पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0