लड़की की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किए फोटो वायरल, बनाया दबाव 

लड़की की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किए फोटो वायरल, बनाया दबाव 

Jun 14, 2025 - 08:50
 0  486
लड़की की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किए फोटो वायरल, बनाया दबाव 

लड़की की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर किए फोटो वायरल, बनाया दबाव 

बीकानेर न्यूज़।  सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर फोटो वायरल करने का मामला शुक्रवार को दर्ज कराया गया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसने 11वीं कक्षा पास की है। उसकी शादी हो रखी है, लेकिन पढ़ाई जारी रखने के लिए वह ससुराल नहीं गई। वह माता-पिता के साथ गांव में रहती है। तीन साल से जीतूराम जाट उसके पीछे लगा है। वह बात करने के दबाव बनाता और ऐसा नहीं करने पर उसकी व अपनी फोटो को साथ जोड़ कर पति व ससुराल वालों को भेजने की बात कहता था। वह उसकी अश्लील फोटो को साथ जोड़कर वायरल करने की धमकी देते हुए वह उसके पिता के पास भेज दी। पिता ने रिपोर्ट थाने में दी, तो मौजीज लोगों ने राजीनामा करा दिया। आरोपी ने गलती मानकर दोबारा नहीं करने की बात कही। अब जीतूराम ने इंस्टाग्राम पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाकरफोटो वायरल कर दिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 2