कार और बस की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत

राजस्थान के सांडवा थाना क्षेत्र में देर रात कार और बस की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पूर्व सरपंच भींवाराम मेघवाल और एक अन्य व्यक्ति रूपाराम की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

Jul 25, 2025 - 14:52
 0  173
कार और बस की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत

कार और बस की आमने-सामने टक्कर, दो लोगों की मौके पर मौत

BIKANER NEWS: देर रात करीब 1:30 बजे सांडवा थाना क्षेत्र में कार और बस की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। थाने से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 50 वर्षीय भींवाराम मेघवाल निवासी सोनियासर सुखराम और 35 वर्षीय रूपाराम पुत्र कोजूराम मेघवाल निवासी रेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक भींवाराम तेहनदेसर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रह चुके थे। कार ईयांरा से सांडवा की ओर जा रही थी, जो हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सांडवा थाना स्टाफ के सुभाष मीणा ने जानकारी दी कि थानाधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों मृतकों के शव देर रात मोर्चरी में रखवाए गए, जहां से शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0