लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट, NIA ने एयरपोर्ट से ही पकड़ा
लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट, NIA ने एयरपोर्ट से ही पकड़ा
नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट होकर बुधवार को दिल्ली पहुंचा, जहां एयरपोर्ट पर ही NIA ने उसे हिरासत में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार अनमोल को अब पटियाला कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अमेरिका ने हाल ही में कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया है, जिनमें 3 भारतीय शामिल हैं—इन्हीं में अनमोल बिश्नोई और पंजाब के दो अन्य व्यक्ति भी हैं। बताया जा रहा है कि अनमोल अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल हुआ था, जहां पकड़े जाने के बाद उसके डिपोर्टेशन की कार्रवाई की गई।
अनमोल बिश्नोई कई मामलों में वांटेड है—
सलमान खान के घर फायरिंग केस
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस
NIA ने अनमोल पर ₹10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। उसके भारत पहुंचते ही एजेंसी ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0