बीकानेर से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मानसून सक्रिय, ट्रफ लाइन बीकानेर और जयपुर से होकर गुजर रही है। 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, अगले 3 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी। जानिए पूरे राज्य में मौसम का हाल।

Jul 5, 2025 - 07:34
 0  106
बीकानेर से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

बीकानेर से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन, राजस्थान के 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

Monsoon in Bikaner : राजस्थान में मानसून के मेघ सक्रिय हो चुके हैं और पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में जयपुर और बीकानेर से होकर गुजर रही है। इसके चलते शनिवार को प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 3 घंटों में 3 जिलोंअजमेर, टोंक और सवाई माधोपुर में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज हवा चलने की भी चेतावनी दी गई है।

राजस्थान में कहां-कहां हुई बारिश?

  • जालोर, जैसलमेर, सीकर, पाली, वनस्थली — मूसलाधार बारिश
  • जयपुर — दोपहर तक उमस और हल्की बारिश
  • पूर्वी राजस्थान — गर्मी से राहत
  • पश्चिमी राजस्थान — धूप और उमस बनी रही

जयपुर में तापमान और मौसम का मिजाज

जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सुबह से दोपहर तक तेज उमस रही, लेकिन शाम को बादल छाए और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी 24 घंटे राजधानी में रुक-रुककर बारिश की संभावना बनी रहेगी।

बीकानेर में क्या स्थिति?

बीकानेर में मानसून की ट्रफ लाइन के गुजरने के बावजूद अभी तक झमाझम बारिश का इंतजार है। शहरवासियों को गर्मी और उमस ने परेशान कर रखा है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर में भी अगले कुछ घंटों में अच्छी बारिश हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0