राजस्थान में यहां भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट, तेज बरसात के बाद गिरी छत, महिला की मौत
राजस्थान में मानसून दोबारा सक्रिय, 10 से 13 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट। हनुमानगढ़ में तेज बारिश के चलते मकान की छत गिरने से महिला की मौत। जानिए मौसम का ताजा अपडेट।

राजस्थान में यहां भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट, तेज बरसात के बाद गिरी छत, महिला की मौत
Heavy rain in Rajasthan: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, इस समय कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर बना हुआ है, जो आगामी 2-3 दिनों में आगे बढ़ेगा। इससे राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
गुरुवार को भरतपुर, कोटा, जयपुर और बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है।
11 जुलाई को कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश होगी, जबकि 12 व 13 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में अति भारी बारिश की आशंका है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 12 जुलाई से पश्चिम राजस्थान में भी बारिश तेज़ हो सकती है।
इधर, तेज बारिश के कारण हनुमानगढ़ जंक्शन की आईटीआई बस्ती में एक मकान की छत गिरने से 58 वर्षीय महिला मलकीत कौर पत्नी बाज सिंह की मौत हो गई। हादसे के समय वह घर में सो रही थीं। छत गिरने से घर के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं। बुधवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से हनुमानगढ़ में जलभराव की स्थिति बन गई और गलियां तालाब जैसी नजर आईं।
What's Your Reaction?






