राजस्थान में बारिश का कहर जारी, बीकानेर में मौसम सुहाना , आज इन जिलों में अलर्ट जारी
राजस्थान में भारी बारिश से अब तक 18 मौतें। बीकानेर में रिमझिम बारिश के बीच मौसम सुहाना, लेकिन जर्जर इमारतों पर खतरा। जानिए किस जिले में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी।

राजस्थान में बारिश का कहर जारी, बीकानेर में मौसम सुहाना , आज इन जिलों में अलर्ट जारी
बीकानेर। प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और लगातार हो रही बारिश के कारण हालात कई जिलों में खराब हो गए हैं। बीते दो दिन में अलग-अलग घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बीकानेर में इस समय मौसम सुहाना बना हुआ है। दो दिन से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है, लेकिन फिलहाल तेज बारिश की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बारां और झालावाड़ में ऑरेंज अलर्ट
कोटा, बूंदी, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, सिरोही में येलो अलर्ट
जर्जर इमारतों को लेकर अलर्ट
बीकानेर नगर निगम ने पुराने और कच्चे मकानों के गिरने की आशंका जताई है। दो दिन की बारिश के बाद अब धूप खिलने से मकानों में दरारें पड़ सकती हैं। खाजूवाला में एक बिल्डिंग में दरारें आने के बाद उसे खाली करवा दिया गया है।
प्रदेश में बारिश के कारण हालात
चूरू के सुजानगढ़ में श्मशान घाट पानी में डूब गया।
बूंदी में मेज नदी ओवरफ्लो, कई गांवों का संपर्क कटा।
जोधपुर में ट्रेनें प्रभावित, एक ट्रेन कैंसिल।
बीकानेर में दिनभर रिमझिम के चलते मौसम ठंडा और सुहाना बना हुआ।
What's Your Reaction?






