राजस्थान में आज से 12 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन
राजस्थान में 7 से 12 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी। जयपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश का अनुमान। जानें कहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन

राजस्थान में आज से 12 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, यहां से गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 6 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
Heavy rain alert in Rajasthan: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 7 से 12 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग का अनुमान है कि इन 6 दिनों के दौरान राज्य के कई जिलों में मूसलधार बारिश हो सकती है।
मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जो अगले 48 घंटों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के ऊपर से गुजर रही है, जिससे राज्य में बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं।
इन संभागों में भारी बारिश की संभावना
IMD ने बताया कि जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। विशेष रूप से कोटा संभाग में 9 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि 8 और 10 जुलाई को भी यहां तेज बारिश के आसार हैं।
जोधपुर और बीकानेर संभाग में कम बारिश का अनुमान
दूसरी ओर, जोधपुर संभाग में अगले 3–4 दिनों में बारिश की गतिविधियों में गिरावट देखी जा सकती है। वहीं बीकानेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
इन जिलों में तेज बारिश तय
ऐसे में कहा जा सकता है कि एक बार फिर राजस्थान में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। जिसकी वजह से राजस्थान के जयपुर, सीकर, अलवर, झुंझनूं, दौसा, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, और सवाईमाधोपुर जिलों में आगामी 6 दिनों तक तेज बारिश दर्ज हो सकती है।
What's Your Reaction?






