Rajasthan Weather News: राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट: बीकानेर सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना

राजस्थान में मानसून सक्रिय, बीकानेर सहित 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी। जानें किन जिलों में आज भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है।

Jul 18, 2025 - 10:43
 0  191
Rajasthan Weather News: राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट: बीकानेर सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना
Rajasthan Weather News

Rajasthan Weather News: राजस्थान में भारी बारिश का रेड अलर्ट: बीकानेर सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना

बीकानेर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। बीकानेर जिले में शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग सहित प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। Rajasthan Weather News

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार:

दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बने कम दबाव का क्षेत्र अब तीव्र होकर अवदाब में परिवर्तित हो चुका है और आगामी 48 घंटों में इसके राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना है। इसका असर खासतौर पर कोटा, जयपुर और अजमेर संभाग में शुक्रवार को दिखाई देगा। Rajasthan Weather News

कहां-कहां भारी बारिश की चेतावनी:

कोटा संभाग: कुछ भागों में भारी, अतिभारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश। जयपुर और अजमेर संभाग: भारी बारिश की संभावना। बीकानेर में भी दिनभर मौसम में नमी बनी रहेगी और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

6 जिलों में रेड अलर्ट घोषित:

मौसम विभाग ने जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, वे इस प्रकार हैं: कोटा, पाली ,टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, इन जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और अत्यधिक तेज बारिश की प्रबल संभावना है। Rajasthan Weather News

20 जुलाई के बाद राहत की उम्मीद:

मौसम विभाग ने बताया कि 20 जुलाई के बाद प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है। Rajasthan Weather News

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0