Rajasthan Weather Today: राजस्थान में यहां अगले तीन घंटों में होगी भारी बारिश!

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून से कई जगह बाढ़ के हालात हो गए हैं। कई जिलों में अतिभारी बारिश का दौर जारी है।

Jul 3, 2025 - 10:47
 0  311
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में यहां अगले तीन घंटों में होगी भारी बारिश!

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में यहां अगले तीन घंटों में होगी भारी बारिश!

Weather Alert Rajasthan: राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून से कई जगह बाढ़ के हालात हो गए हैं। कई जिलों में अतिभारी बारिश का दौर जारी है। बुधवार को बीते 24 घंटों में कई जगहों पर भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

सबसे ज्यादा बारिश कहां हुई?

बीते 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ के बस्सी में 12 इंच, ब्यावर के रायपुर में 10 इंच, भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में 9 इंच, कोटा के मोड़क में 8 इंच बारिश दर्ज की गई।

अगले 3 घंटे में अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर की मानें तो अगले तीन घंटे में टोंक, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं और सीकर जिले अति भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, जयपुर, भरतपुर पाली, जालोर, सिरोही, बाडमेर, अलवर, कोटा, बारां, उदयपुर अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें और पेड़ों के नीचे शरण ना लें।

आज इन जिलों में अलर्ट

  • ऑरेंज अलर्ट: अजमेर, भीलवाड़ा
  • येलो अलर्ट: अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली

मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके असर से दक्षिण-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान में भारी से अतिभारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश का दौर जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0