Monsoon activity in Rajasthan:  राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

प्रदेश में अब तक सामान्य से करीब 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है

Jul 9, 2025 - 07:49
 0  237
Monsoon activity in Rajasthan:  राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Monsoon activity in Rajasthan:  राजस्थान के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Monsoon activity in Rajasthan: राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है. मौसम केंद्र ने 10 जुलाई से अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है. इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है. 

प्रदेश में अब तक सामान्य से करीब 128 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। बुधवार को भी मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश का अलर्ट दिया है। मंगलवार को जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा समेत कई जिलों में बारिश हुई। जयपुर में दोपहर तक धूप-उमस के बाद शाम को मौसम बदला और तेज बारिश हुई। गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा में भी 2 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई।

पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कल से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है. 

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0