प्रेमिका को शादी के दिन भगाना पड़ा महंगा, हिस्ट्रीशीटर मामा ने प्रेमी को श्मशान घाट में पीटा
श्रीगंगानगर में प्रेमिका को भगाने पर युवक को हिस्ट्रीशीटर मामा ने श्मशान घाट में बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर

प्रेमिका को शादी के दिन भगाना पड़ा महंगा, हिस्ट्रीशीटर मामा ने प्रेमी को श्मशान घाट में पीटा
Sri Ganganagar News : एक युवक को प्रेम प्रसंग उस समय महंगा पड़ गया, जब वह शादी वाले दिन लड़की को भगा ले गया। इसकी भनक लड़की के हिस्ट्रीशीटर मामा को लगी तो वह घड़साना थाना क्षेत्र से लड़की व उसके प्रेमी को गाड़ी में उठा ले गया और प्रेमी को गांव दो एच के श्मशान घाट में ले जाकर प्रेम का भूत उतार दिया। यहां उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह अब जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है।
जानकारी के अनुसार, 20 जीजी गांव निवासी सुखदेव सिंह का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार को युवती की शादी तय थी, लेकिन सुबह 4 बजे सुखदेव उसे भगाकर घड़साना थाना क्षेत्र के मलकीसर गांव में अपने रिश्तेदार के घर ले गया। इसकी भनक लड़की के मामा जंटा को लग गई, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर है।
आरोप है कि जंटा अपने साथियों के साथ मलकीसर पहुंचा, जहां से उसने सुखदेव और लड़की को गाड़ी में बैठा लिया। रास्ते में लड़की को पदमपुर उतार दिया गया, जबकि सुखदेव को गांव 2 एच के श्मशान घाट ले जाकर बेरहमी से पीटा गया।
घटना की सूचना शाम को किसी ने चूनावढ़ पुलिस को दी। एएसआई कंवरपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक के बयान के आधार पर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला घड़साना थाने को सौंप दिया है। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






