राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत

Jun 11, 2025 - 13:08
 0  326
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत

 
Road Accident: प्रदेश में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जयपुर ग्रामीण इलाके के रायसर थाना क्षेत्र में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूल्हा सहित 8 बाराती घायल हो गए। घायलों का चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल में उपचार जारी है।
 
जयपुर पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह 6 बजे रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे 148 पर हुआ। बारातियों से भरी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी। हादसे में दुल्हन सहित 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
 
भीषण हादसे की सूचना पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचना भिजवा दी है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम होगा।
 

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मंजांली जिला सैडोल मध्य प्रदेश निवासी दुल्हन भारती मीणा(18), जीतू कुमावत (33) एवं सुभाष मीणा (28) आसपुर थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर, रवि कुमार मीणा (17) बुगाला थाना गुढ़ागौड़जी झुंझुनू सहित पांच की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग गंभीर घायल है।
 

भीषण सड़क हादसे की वजह आई सामने

जानकारी के मुताबिक दवाईयों से भरा एक कंटेनर हरियाणा से इंदौर की तरफ जा रहा था। तभी पुलिस थाने से 500 ​मीटर की दूरी पर भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे 148 पर एक गाड़ी चालक ने ओवरटेक का प्रयास किया। ऐसे में गाड़ी सामने से आ रहे कंटेनर में जा घुसी।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 5
Wow Wow 1