खाने में नमक समझ मिलाई चूहे मारने की दवा, इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में हुई मौत

राजस्थान के चूरू स्थित कृष्ण मृग अभयारण्य में वनकर्मी ने नमक समझकर चूहे मारने की दवा खा ली, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खाने में नमक समझ मिलाई चूहे मारने की दवा, इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में हुई मौत

खाने में नमक समझ मिलाई चूहे मारने की दवा, इलाज के दौरान पीबीएम अस्पताल में हुई मौत

Author: |

CHURU NEWS : राजस्थान के चूरू के कृष्ण मृग अभयारण्य में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां कार्यरत वनकर्मी बन्नेसिंह ने गलती से भोजन में नमक की जगह चूहे मारने की दवा मिला ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घटना के बाद बन्नेसिंह को गंभीर अवस्था में छापर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे सुजानगढ़ और फिर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

मामले की जांच जारी

छापर थाने के एएसआई धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। मृतक के पुत्र रमेश की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।