बीकानेर: अलसुबह कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, सारा माल जलकर राख

बीकानेर: अलसुबह कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, सारा माल जलकर राख
बीकानेर। नोखा कस्बे के घंटाघर क्षेत्र में रविवार अलसुबह सालासर वस्त्र भंडार में भीषण आग लग गई। अचानक उठीं लपटों ने कुछ ही देर में पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटाया गया। हालांकि, सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
What's Your Reaction?






