Gold silver prices : दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमत ने तोड़े रिकॉर्ड, 7 दिन में सोना ₹4200 और चांदी ₹8600 महंगी

सोना ₹4200 महंगा होकर ₹1,17,100 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹8600 बढ़कर ₹1,38,600 प्रति किलो पर पहुंची।

Sep 25, 2025 - 08:22
 0  71
Gold silver prices : दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमत ने तोड़े रिकॉर्ड, 7 दिन में सोना ₹4200 और चांदी ₹8600 महंगी
Gold silver prices

Gold silver prices : दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमत ने तोड़े रिकॉर्ड, 7 दिन में सोना ₹4200 और चांदी ₹8600 महंगी

Gold silver prices : नवरात्रि के मौके पर देशभर में कीमती धातुओं की कीमतों ने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 7 दिनों में सोना ₹4200 महंगा हुआ है, जबकि चांदी ₹8600 उछलकर ₹1,38,600 प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। Gold silver prices

क्यों बढ़ीं सोना-चांदी की कीमतें?

सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश खंडेलवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जारी अस्थिरता और भारत में त्यौहारी सीजन के चलते डिमांड बढ़ गई है। यही कारण है कि सोने-चांदी की कीमतों में इतनी तेजी आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वेडिंग सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में सोना-चांदी खरीदना और निवेश करना लोगों के लिए बेहद मुफीद समय है। Gold silver prices

 आज के ताजा भाव 

  • 24 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹1,17,100

  • 22 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹1,09,200

  • 18 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹91,300

  • 14 कैरेट सोना (10 ग्राम): ₹72,600

  • चांदी रिफाइन (1 किलो): ₹1,38,600

आगे क्या उम्मीद?

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक बाजार में अस्थिरता जारी रहती है और भारत में त्यौहार + वेडिंग सीजन की डिमांड बनी रहती है, तो सोने-चांदी की कीमतें आने वाले हफ्तों में और ऊपर जा सकती हैं। Gold silver prices

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0