बीकानेर: जमीनी विवाद में मारपीट और लज्जा भंग करने का आरोप , महिला सहित दो लोग घायल
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते मारपीट और महिला से अभद्रता का मामला सामने आया। पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीकानेर: जमीनी विवाद में मारपीट और लज्जा भंग करने का आरोप , महिला सहित दो लोग घायल
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट व महिला के साथ लज्जा भंग के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में पीड़िता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुखराम, टीकूराम, गोविंदराम, मुकेश कुमार, लिछमणराम, कृष्णराम सहित अन्य के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 11 जुलाई को दोपहर लगभग 3 बजे वे अपने प्लॉट पर निर्माणाधीन दीवार के पास काम कर रही थीं। तभी आरोपित वहां आकर गाली-गलौच करने लगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने दीवार हटाने के लिए दबाव बनाते हुए अभद्र टिप्पणियां कीं और विरोध करने पर लाठी से सिर पर वार कर दिया। Shri Dungargarh
घटना के दौरान जब पीड़िता की विधवा मां बीच-बचाव करने आईं तो मुखराम नामक व्यक्ति ने उनके कान पर गंभीर चोट पहुंचाई। पीड़िता के अनुसार, आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। घटना की सूचना मिलने के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Shri Dungargarh
What's Your Reaction?






