बड़ी खबर:  सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप

जयपुर एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क। जानिए लेटेस्ट अपडेट और प्रशासन की कार्रवाई की पूरी जानकारी।

Jul 26, 2025 - 11:07
 0  143
बड़ी खबर:  सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप

बड़ी खबर:  सीएम ऑफिस और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में हड़कंप

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री ऑफिस और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। एयरपोर्ट की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर आए धमकी भरे मेल में लिखा था कि एक से दो घंटे में दोनों जगह बम धमाका होगा। ईमेल मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और सीएम ऑफिस तथा एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई।

फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और सिविल डिफेंस की टीमें एयरपोर्ट और सीएम ऑफिस की बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी जयपुर पुलिस एवं एंटी बम स्क्वॉड की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

गौरतलब है कि महज 5 दिन पहले जयपुर के माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (MGPS) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब करीब 3500 बच्चों को एहतियात के तौर पर बाहर निकाला गया था, हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

पुलिस प्रशासन घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है और मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0