खेत में बुवाई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

चूरू के पड़िहारा गांव में खेत में बुवाई के दौरान ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में किसान की मौत, भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज।

Jun 27, 2025 - 08:54
Jun 27, 2025 - 08:55
 0
खेत में बुवाई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत
Churu News

खेत में बुवाई के दौरान ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

Churu News : रतनगढ़ थाना क्षेत्र के पड़िहारा गांव में बुवाई के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक 37 वर्षीय किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबूलाल माली के रूप में हुई है, जो अपने छोटे भाई मुकेश माली के साथ खेत में कृषि कार्य कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को बाबूलाल अपने भाई मुकेश के साथ खेत में बीज की बुवाई कर रहा था। ट्रैक्टर मुकेश चला रहा था, जबकि बाबूलाल पीछे बैठकर बीज छिड़क रहा था। इस दौरान खेत में चढ़ाई पर ट्रैक्टर अचानक असंतुलित होकर पलट गया और बाबूलाल उसके नीचे दब गया।

हादसे के तुरंत बाद उसे गंभीर हालत में जालान अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही रतनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

रतनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मृतक के भाई मुकेश माली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। गुरुवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।