बीकानेर सहित इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर सहित राजस्थान के कई जिलों में आज से बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दी। 28 से 30 जुलाई तक बीकानेर में बारिश के संकेत। Bikaner Weather

Jul 25, 2025 - 11:47
 0
बीकानेर सहित इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bikaner Weather

बीकानेर सहित इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट-Bikaner Weather

बीकानेर न्यूज़। उत्तरी बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अगले 24 घंटों में और तीव्र हो सकता है। इसके प्रभाव से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में इज़ाफा होगा। पूर्वी राजस्थान में तेज़ बारिश और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 30 जुलाई के बीच प्रदेश में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। बीकानेर में 28 से 30 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं गुरुवार को तेज धूप और बढ़ी उमस ने लोगों को खासा परेशान किया। Bikaner Weather

25 जुलाई को जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। 26 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ेगी, और 27-28 जुलाई के दौरान पूर्वी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है। Bikaner Weather

बीकानेर में गुरुवार को अधिकतम तापमान और उमस के कारण कूलर तक बेअसर हो गए। रात का न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।