उमस ने किया बेहाल, बारिश का इंतजार, आज बीकानेर सहित 25 जिलों में येलो अलर्ट
राजस्थान में मानसून की जोरदार दस्तक! बीकानेर सहित 25 जिलों में येलो अलर्ट, जयपुर और सीकर में भारी बारिश से जलभराव। जानें पूरा मौसम अपडेट।

उमस ने किया बेहाल, बारिश का इंतजार, आज बीकानेर सहित 25 जिलों में येलो अलर्ट
बीकानेर। राजस्थान में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बीकानेर और पश्चिमी राजस्थान के अन्य जिलों में अभी भी जोरदार बारिश का इंतजार बना हुआ है। हालांकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी जरूर हुई, लेकिन उमस और गर्मी कम होने की बजाय और बढ़ गई है। लोग इंद्र देवता की ओर उम्मीद से नजरें गड़ाए हुए हैं। हालांकि कुछ जिलों में भारी बारिश के चलते नुकसान की भी खबरें सामने आई हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और यातायात प्रभावित हुआ। वहीं, सीकर के नवलगढ़ रोड पर सड़कों पर करीब तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे बाइक और कारें डूब गईं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें जयपुर, सीकर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, नागौर, पाली, सिरोही, जालोर और बांसवाड़ा शामिल हैं।
What's Your Reaction?






