Monsoon in Rajasthan : मानसून बीकानेर को बाईपास कर पहुंचा जैसलमेर-बाड़मेर, आज मौसम विभाग का इन 2 जिलों में येलो अलर्ट

"बीकानेर में अब तक मानसून नहीं पहुंचा है, जबकि जैसलमेर और बाड़मेर में अच्छी बारिश हुई। लूणकरणसर और नोखा जैसे ग्रामीण इलाकों में हल्की वर्षा हुई, लेकिन शहर अब भी इंतजार में है।

Jun 28, 2025 - 10:40
 0
Monsoon in Rajasthan : मानसून बीकानेर को बाईपास कर पहुंचा जैसलमेर-बाड़मेर, आज मौसम विभाग का इन 2 जिलों में येलो अलर्ट
Monsoon in Rajasthan

Monsoon in Rajasthan : मानसून बीकानेर को बाईपास कर पहुंचा जैसलमेर-बाड़मेर, आज मौसम विभाग का इन 2 जिलों में येलो अलर्ट

Monsoon in Rajasthan : मानसून ने बीकानेर को बाईपास करते हुए जैसलमेर और बाड़मेर की तरफ रुख कर लिया है, जिससे इन इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं बीकानेर शहर अब भी मानसून की बाट जोह रहा है। हालांकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों—लूणकरणसर (25 मिमी), नोखा (4 मिमी) और छत्तरगढ़ (12 मिमी)—में गुरुवार को हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अभी बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जैसे जिलों में नहीं पहुंचा है। जैसे ही इन जिलों में मानसून सक्रिय होगा, पूरे देश में मानसून के पूर्ण आगमन की घोषणा की जाएगी।

आगामी एक सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जानें

 मौसम विभाग ने आज 28 जून को राजस्थान के 2 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार भरतपुर, धौलपुर जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 20-30 KMPH रहने की भी संभावना है।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। शनिवार को जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जोधपुर संभाग में भी रविवार तक कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।