राजस्थान में मानसून सक्रिय: बीकानेर संभाग में 25 से शुरू होगा बारिश का नया दौर, आज 27 जिलों में अलर्ट जारी
राजस्थान में मानसून की जोरदार एंट्री, 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। भीलवाड़ा, सिरोही में जलभराव और रास्ते बंद। बीकानेर, जैसलमेर में तापमान 40 डिग्री से ऊपर।

राजस्थान में मानसून सक्रिय: बीकानेर संभाग में 25 से शुरू होगा बारिश का नया दौर, आज 27 जिलों में अलर्ट जारी
Monsoon in Rajasthan : राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। जयपुर, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, बारां और सिरोही में झमाझम बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं, वहीं भीलवाड़ा में कोठारी नदी उफान पर आ गई और उसका पानी पुल के ऊपर बहने लगा।
बीकानेर सहित पुरे पश्चिमी राजस्थान में अब भी गर्मी हावी
जहां एक ओर पूर्वी राजस्थान बारिश से भीगा है, वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और चूरू जैसे जिलों में अभी भी गर्मी का असर बना हुआ है। श्रीगंगानगर में तापमान 42.9 डिग्री, जैसलमेर में 42.2 डिग्री, बीकानेर में 41.2 डिग्री और चूरू में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
25 से 27 जून तक बीकानेर संभाग में बारिश का नया दौर
मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बैक-टू-बैक सिस्टम बनने के कारण 27 जून से राजस्थान के कई जिलों में फिर से बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है। बीकानेर संभाग में 25 से 27 जून के बीच आंधी और बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। जयपुर समेत 27 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 1 जून से अब तक राजस्थान में सामान्य से 133% ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है।
सिरोही में दिल्ली-गुजरात नेशनल हाईवे पर जलभराव के कारण ट्रैफिक बाधित हो गया, वहीं मूंगथला के पास पुलिया बहने से रेवदर-आबूरोड मार्ग भी बंद हो गया। बूंदी जिले में भी नाले में बाइक समेत युवक बहने लगा, जिसे ग्रामीणों ने समय रहते बचा लिया।
What's Your Reaction?






